सोनू निगम ने अपने गानों से सभी का दिल जीता
सोनू निगम ने अपने गानों से सभी का दिल जीता

पिनाक  फेस्ट में फेमस सिंगर ने बिखेरा जलवा  

 

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में कल्चरल फेस्ट पिनाक का आगाज हो चुका है | कल्चरल फेस्ट का आगाज पद्मश्री से सम्मानित  फेमस बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के मशहूर गानों से हुआ | इस दौरान उन्होंने  हर किसी को  झूमने पर मजबूर कर दिया | बॉलीवुड के मशहूर सिंगर  सोनू निगम की दिलकश आवाज़ ने सभी का दिल जीत लिया | 90 के दशक से लेकर आज तक कई सिंगर आये और गए लेकिन सोनू निगम का जलवा कभी कम नहीं पड़ा और यही जलवा पिनाक में अपनी बुलंदियों पर था | जब सोनू निगम ने अपने सुपरहिट चार्टबस्टर्स से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया | इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड मैशअप के तरानों से भीड़ के जोश को कम नहीं पड़ने दिया | सोनू ने  हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी, तू दे दे मेरा साथ थाम ले मेरा हाथ जैसे अनेक बेहतरीन गाने गए | बेहतरीन गानों का यह सफ़र जैसे ही फ़ास्ट ट्रैक पर पहुंचा तो भीड़ का जोश सातवें आसमान पर जा पहुंचा | जिसको जहां जगह मिली वो वहीं से सोनू निगम का इस्तक़बाल कर रहा था, माहौल में गर्माहट, फिज़ाओं में जोश भरा हुआ था | जिसे पूरा लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ना तो सोनू निगम ने और ना ही उनके फैंस ने कम पड़ने दिया और सोनू निगम नाईट एक यादगार पल बन गयी | कार्यक्रम के शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजय बंसल और उपकुलाधिपति अमन बंसल ने सोनू निगम को सम्मानित कर ‘पिनाक’ का आगाज़ किया | इस दौरान कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल,  डॉ. पंकज राणा सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे | 

Dakhal News 19 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.