Dakhal News
21 January 2025
सभी पर्यटकों ने बैंड वादन का लिया भरपूर आनंद
पूर्वज जब अच्छे काम कर जाते हैं | तो आगे की पीढ़ियां समाज में गर्व से सिर उठाकर चलती हैं और पूर्वजों के काम पर सम्मानित महसूस करती हैं | पहाड़ों की रानी मसूरी की स्थापना के 200 साल पूरे हो रहे हैं | कैप्टन यंग ने मसूरी की स्थापना की थी | मसूरी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कैप्टन यंग के वंशज भी मसूरी पहुंचे | जहां उनका भव्य स्वागत किया गया | मसूरी नगर पालिका परिषद की तरफ द्विशताब्दी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | इसके तहत ही ऐतिहासिक गांधी चौक पर आईटीबीपी के जवानों ने ब्रास बैंड की प्रस्तुति दी | जिसने सबका मन मोह लिया | देश-विदेश से आये पर्यटक ब्रास बैंड की धुन में खो गए | बैंड वादन के बारे में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि दो सौ साल पहले मसूरी को कैप्टन यंग नेे बसाया था | खुशी की बात यह है उनके वंशज नगर पालिका के द्विशताब्दी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं | हम सभी मसूरी वाले कैप्टन यंग के परिजनों का तहेदिल से स्वागत करते हैं | हम पूरे साल मसूरी में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे | वही कैप्टन यंग की पोती रिचिल मगोवन ने कहा की मसूरी आकर उन्हें इस बात कि ख़ुशी हुई की उनके पूर्वज कैप्टन यंग ने इस खूबसूरत शहर को बसाया | उन्होंने कहा कि इस शहर का लेंडस्केप बहुत ही अच्छा है और यहां की आबोहवा भी आयरलैंड जैसी है | यहां के लोग बहुत अच्छेे है व यहां के परिवार भी बहुत मजबूत है |
Dakhal News
18 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|