
Dakhal News

गाने ने मचाया था गदर, संजय दत्त को मिला नया स्टारडम
15 जून साल 1993 पर्दे पर फिल्म आई ‘खलनायक’. ये वहीं साल था, जब संजय का नाम मुंबई धमाकों में आया था. 1993 मुंबई धमाकों में उनके रोल पर आर्म्स एक्ट और TADA (Terrorist and Disruptive Activities Prevenction Act) के तहत अरेस्ट होने के बाद भी इस फिल्म से संजय दत्त को नया स्टारडम मिला. फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले पोस्टर पर बवाल हो या फिल्म के सुपरहिट गाने पर मचा गदर. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और ‘खलनायक’ 1993 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. ‘खलनायक’ में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अलावा जैकी श्रॉफ, राखी गुलजार और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में थे. जो 90 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी हिंदी फिल्म थी. आज जब फिल्म को रिलीज हुए 30 साल होने जा रहे हैं, तब भी इस फिल्म को एक कल्ट स्टेटस हासिल है.सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ को इस मुकाम तक पहुंचाने में कई फैक्टर्स माने जाते हैं, जिनमें से संजय दत्त का केस और जेल जाना और दूसरा वो गाना रहा, जिसको लेकर लोगों ने खूब बवाल मचाया लेकिन आज भी लोगों की जुबां पर उस गाने के बोल रहते हैं. उस दौर में माधुरी दीक्षित के उस गाने को परिवार के सामने देखना या सुनना लोगों के लिए शर्म की बात होती थी. वो गाना कोई और नहीं बल्कि ‘चोली के पीछे क्या है.’
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |