
Dakhal News

हज यात्रियों से यात्रा के लिए ले रही है अधिक पैसा
हज उड़ान शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं | लेकिन केंद्रीय हज कमेटी ने हज का किराया बढ़ाकर हज यात्रियों को परेशानियों में डाल दिया है | हज यात्रियों को अपने क्षेत्र के एम्बार्केशन पॉइंट से हज यात्रा करने के लिए कई गुना अधिक पैसे देने होंगे | हज यात्रियों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए विधायक आरिफ मसूद ने सेंट्रल हज कमेटी के चेयरमैन और प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन के खिलाफ पुलिस को शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की |विधायक आरिफ मसूद ने सेंट्रल हज कमेटी के चेयरमैन ए.पी.अब्दुल्लाकुट्टी एवं प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन रफत वारसी सहित अन्य लोगों के खिलाफ टी आई को शिकायती आवेदन दिया | आवेदन में आरिफ मसूद ने कहा की भोपाल एम्बार्केशन पॉइंट से जो यात्री हज करने जायेंगे उनको कितना भुगतान करना होगा उसकी सूची हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने 6 मई को जारी की थी | जिसमें भोपाल के एम्बार्केशन पॉइंट से हज यात्रा करने वाले हज यात्री को मुंबई से हज यात्रा करने वाले यात्री से लगभग 68 हजार रुपये ज्यादा का भुगतान करना पड़ेगा | जो की काफी ज्यादा है | विधायक आरिफ मसूद ने कहा की जब अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भोपाल और इंदौर को एम्बार्केशन पॉइंट बनाया गया | तब किराए में इतनी बड़ी राशि के अंतर की जानकारी हज यात्रियों को नहीं दी गई थी | विधायक आरिफ मसूद ने कहा की हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने डिफॉल्टर एयरलाइन्स से सांठगांठ की है और यात्रियों को हज यात्रा पर भेज रही है | यह तो सरासर हज यात्रियों से धोखा हुआ है | इससे तो अच्छा है की यात्री भोपाल से न जाकर मुंबई से ही हज यात्रा के लिए चले जाए | विधायक आरिफ मसूद ने कहा की मैंने हज यात्रियों की समस्या से सभी संबंधित विभागों को अवगत कराया है | लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण मैंने मध्य प्रदेश हज कमेटी के पद से इस्तीफा दे दिया है | उसके बावजूद आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |