कटनी जिले में बड़ा रेल हादसा
कटनी जिले में बड़ा रेल हादसा

 

मालगाड़ी के चार डिब्बे हुए बेपटरी

 

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया | बिलासपुर से सीमेंट लादकर मानिकपुर जा रही मालगाड़ी कटनी जंक्शन पहुंचने से पहले बेपटरी हो गई | हादसे की जानकारी लगते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया | आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एरिया मैनेजर समेत बड़े अधिकारियों ने मोर्चा संभाला | रेल हादसे के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेन प्रभावित बताई जा रही हैं | जिनमें बिलासपुर, शहडोल, सतना जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं | वहीं हादसे की जानकारी देते हुए एरिया मैनेजर ने बताया कि बीसीएन रैक है | इसके चार वैगन बेपटरी हुए हैं | एनकेजे से ये मालगाड़ी कटनी आ रही थी | तभी साढ़े 11 बजे इसके बेपटरी होने की सूचना मिली थी | इस हादसे के चलते सतना, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं | जबकि बिलासपुर से भोपाल, गुना और झांसी जाने वाली ट्रेनों पर कोई असर नहीं हुआ है | 

Dakhal News 11 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.