ठेकेदारों ने नगर पालिका प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
ठेकेदारों ने नगर पालिका प्रशासन को  सौंपा  ज्ञापन

 

मांग पूरी न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

 

 

2018 में चुनाव सम्पन्न होने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने  ठेकेदारो से कई निर्माण कार्य सम्पन्न कराए थे | जिनमें से अधिकांश ठेकेदारों को कार्य पूरा होने के बाद रकम दे दी गई | लेकिन कुछ ठेकेदारों को तीन वर्ष बाद भी निश्चित धन राशि नहीं  दी गई | जिससे गुस्साए ठेकेदारों ने नगर पालिका प्रशासन  को ज्ञापन सौंपा और बकाया राशि देने की मांग की आंदोलन की चेतावनी दी | उत्तराखंड के डोईवाला में नगर पालिका प्रशासन ने ठेकेदारो से कई निर्माण कार्य कराए थे | लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के तीन वर्ष बाद भी नगर पालिका प्रशासन ने ठेकेदारों को उनके काम के पैसे नहीं दिए | जिसके चलते सभासद मनीष कुमार धीमान के नेतृत्व में ठेकेदारों ने नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में काम के पैसे देने की मांग की साथ ही मांग पूरी न किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी | वही सभासद मनीष कुमार धीमान ने कहा कि तीन वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी ठेकेदारों ने जो निर्माण कार्य किया था | उनके कार्य का भुगतान नहीं हुआ है | जिससे ठेकेदारों को बड़ी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा  है | कुछ ठेकेदार ऐसे भी हैं | जिन्होंने कर्ज लेकर नगर पालिका मेँ निर्माण कार्य किये हैं | इसके बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन ठेकेदारो को उनके हक का पैसा नहीं दिया | सभासद मनीष कुमार धीमान ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन का रवैया ठेकेदारों के प्रति सही नहीं है | जिसका खामियाजा ठेकेदारों को भुगतना पड़ रहा है | वही ठेकेदार जाकिर हुसैन व सतेन्द्र कुमार ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन कुछ ठेकेदारों को उनकी देय रकम ना दिये जाने के लिए बहाना बनाकर टाल मटोल  कर रही है | वही दूसरी तरफ नगरपालिका कुछ ठेकेदारों को काम होते ही पैसा दे देती है| ऐसे मेँ नगरपालिका के दोहरे रवैया से ठेकेदारों को परेशानी जा रही है | 

Dakhal News 10 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.