Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मंगलवार को प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर मुंबई के PVR जुहू में फिल्म का भव्य ट्रेलर लॉन्च रखा गया। रिलीज के कुछ ही घंटों में फिल्म के ट्रेलर ने RRR का रिकॉर्ड तोड़ दिया।21 घंटे में केवल हिंदी ट्रेलर को यूट्यूब पर 51 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं तेलुगु में 10 मिलियन, तमिल और मलयालम में 3.3 मिलियन यू वी मोशन द्वारा शेयर किए गए ट्रलेर पर 3.0 मिलियन और कन्नड़ में 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।इससे पहले RRR ने 24 घंटे में 51.12 मिलियन से ज्यादा व्यूज कमाए थे, जबकि आदिपुरुष ने महज 8 घंटे में 53.40 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |