
Dakhal News

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा आज 34 साल के हो चुके हैं। विजय साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, हालांकि अब वो अर्जुन रेड्डी, डियर कॉमरेड, गीता गोविंदम और लाइगर के जरिए देशभर में पहचान बना चुके हैं।विजय से पहले उनके पिता इंडस्ट्री का हिस्सा थे, हालांकि कामयाबी न मिलने पर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी। विजय भी पिता की राह पर इंडस्ट्री से दूर रहना चाहते थे, हालांकि जब उन्हें कॉलेज की पढ़ाई करते हुए बसों के धक्के खाने पड़े तो उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया।9 मई 1989 को विजय का जन्म हैदराबाद, आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) में हुआ था। विजय के पिता गोवर्धन राव एक टीवी डेली सोप डायरेक्टर थे, लेकिन कामयाबी ना मिलने के चलते उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। विजय ने शुरुआती पढ़ाई बोर्डिंग स्कूल से की और फिर कॉमर्स की डिग्री ली। उनका मिडिल क्लास परिवार किराए के घर में रहता था। जब विजय कॉलेज में आए तो उन्हें बसों के धक्के खाते हुए कॉलेज जाना पड़ता था। इससे बचने के लिए कई बार कॉलेज बंक किया।जब ये बात पिता को पता चली, तो वो काफी गुस्सा हुए। उन्होंने कहा तुम इस तरह मेरे पैसे बर्बाद क्यों कर रहे हो, चाहो तो कुछ ऐसा करो, जिसमें तुम्हारा मन लगे। पिता ने कहा था, अगर तुम खेती-किसानी भी करना चाहो, तो हमें उसमें भी एतराज नहीं है। हम तुम्हे जमीन खरीद कर दे देंगे, लेकिन इस तरह कॉलेज बंक करके फिजूल मत घूमो। विजय के पास ना को फ्यूचर प्लान था, ना कोई ऑप्शन लेकिन अचानक ही उन्होंने कह दिया कि मेरा दाखिला एक्टिंग स्कूल में करवा दीजिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |