
Dakhal News

ड्रग्स लेने की शिकायत के बाद अब मलायली फिल्मों के सेट पर मौजूद रहेगी पुलिस
बॉलीवुड के बाद अब मलयाली फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स लेने वाले एक्टर्स के नाम सामने आने के बाद सुर्खियों में है। हाल ही में मलयाली प्रोड्यूसर रंजीत ने दो एक्टर्स शेन निगम और श्रीनाथ भासी के खिलाफ एसोसिएशन से शिकायत की थी, जो सेट पर ड्रग्स लेते थे। शिकायत के बाद फिल्म एसोसिएशन ने दोनों को ही इंडस्ट्री से बेन कर दिया।अब एसोसिएशन ऐसे एक्टर्स के नाम की लिस्ट दे रहा है, जो सेट पर ड्रग्स लेते हैं। विवाद बढ़ने के बाद अब पुलिस ने अर्जेंट मीटिंग की है। जांच के तहत अब से मलयाली फिल्म के सेट पर हमेशा पुलिस की एक टीम जांच के लिए मौजूद रहेगी, जो ड्रग्स लेने वाले एक्टर्स और बेचने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी।कोची के पुलिस कमिश्नर के. सेतु रमन ने रविवार को कन्फर्म किया है कि पुलिस विभाग की एक शैडो टीम हमेशा सेट पर मौजूद रहेगी और जांच करेगी कि कहीं सेट पर ड्रग का सेवन तो नहीं किया जा रहा है। अगर उन्हें कहीं से भी लीड मिलती है कि सेट पर ड्रग्स है या कोई बेच रहा है तो टीम तुरंत रेड मारेगी।इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कोची के पुलिस कमिश्नर ने कहा है, फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स यूज के बढ़ते मामलों की शिकायत बढ़ने के बाद एक अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, हमारे ऐसे लोगों का डाटा है जो इस तरह के मामलों में शामिल हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |