
Dakhal News

शूटिंग की वजह से फैंस से नहीं मिलेंगे
बिग बी हर रविवार को अपने घर जलसा के बाहर आकर फैंस से मुखातिब होते हैं। अब हाल ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया है, वो आज यानी रविवार को अपने फैंस से मिलने में असमर्थ हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।
काम की वजह से आज फैंस से नहीं मिलेंगे बिग बी बीते शनिवार की रात अमिताभ बच्चन ने अपने पर्सनल ब्लॉग पर इस बात की जानकारी दी कि वो आज यानी 7 मई को जलसा के बाहर आकर फैंस से मिल नहीं पाएंगे। उन्होंने ब्लॉग में लिखा है- आज जलसा के बाहर नहीं आ पाऊंगा। फिल्म की जिस लोकेशन पर शूटिंग हो रही है, वहां पर सिर्फ रविवार को ही शूट करने की परमिशन मिलती है।शाम को देर से घर पहुंच सकता हूं, कृपया भीड़ ना
लगाए
शाम 5:45 तक जलसा में वापस लौट सकता हूं, लेकिन इससे भी ज्यादा समय लग सकता है। इसी वजह से पहले ही मैं आप लोगों को बता दे रहा हूं कि मैं मिलने में असमर्थ हूं। बिग बी ने अपने फैंस से विनती की है कि वो रविवार को उनसे मिलने की चाहत में जलसा पर न आएं और सड़क पर जाम न करें।
1982 से हर रविवार बिग बी अपने फैंस से रुबरू होते हैं
कुछ दिनों पहले बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर किया था। उस फोटो में वो अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मिलते हुए नजर आ रहे थे। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- संडे बाय द गेट्स...1982 से बिना असफल हुए आप लोगों से मिल रहा हूं। इतना सारा प्यार और स्नेह देने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |