Dakhal News
21 January 2025
बाबा के शिष्य के साथ भाग गई उसकी बीबी
एक यजमान को रामकथा करवाना उस समय महंगा पड गया | जब कथावाचक का शिष्य ही यजमान की बीवी को लेकर भाग गया | शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी को ढूंढा और उसे पति के साथ रहने के लिए कहा लेकिन पत्नी ने पति के साथ रहने से मना कर दिया | वह कथावाचक के शिष्य के साथ रहना चाहती है | शिकायतकर्ता युवक का नाम राहुल तिवारी है | राहुल ने बताया की उसने 2021 में गौरीशंकर मंदिर मे रामकथा का आयोजन किया था | जिसमे कथावाचक धीरेन्द्र आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आये थे | वही से उसकी पत्नी को शिष्य नरोत्तम ने प्रेमजाल मे फंसाया उसकी पत्नी और नरोत्तम फोन पर घंटो बातें करते थे | यह सिलसिला चलता रहा और पांच अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को लेकर भाग गया | राहुल ने बताया की उसने पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी | एक महीने के बाद उसकी पत्नी मिली तो उसने राहुल के साथ रहने से माना कर दिया और कथावाचक के शिष्य के साथ रहने को तैयार हो गई | राहुल ने कहा की वह चाहता है की उसकी पत्नी ने घर से चुराये जेवर उसको वापिस करे और उसको तलाक देकर जिसके साथ रहना है रहे | वही इस मामले मे एसपी ने कहा है कि पत्नी,पति से विवाद की वजह से उसके साथ रहना नही चाहती है | इसलिए कोई केस नहीं बनता है | फिर भी पुलिस जांच कर रही है |
Dakhal News
7 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|