
Dakhal News

ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने असुविधा के लिए मांगी माफी
माल रोड पर चल रहे निर्माण कार्य से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | जिससे मसूरी में आने वाले पर्यटकों को भी रूट डायवर्जन से मुश्किल आ रही है | वहीं इस निर्माण कार्य से हो रही असुविधा के लिए मसूरी ट्रेडर्स एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने पोस्टर लांच कर माफी मांगी है | मसूरी में माल रोड पर चल रहे निर्माण कार्य से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है और सिर्फ मसूरी के रहवासी ही नहीं बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को भी रूट डायवर्जन से काफी समस्या आ रही है | लोगों को हो रही असुविधा के लिए | मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने माफी के पोस्टर लांच कर लोगों से माफी मांगी | एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल अग्रवाल ने कहा कि मसूरी की सभी सड़कें बदहाल हैं | जिससे मसूरी आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है | मसूरी की सड़कें ठीक करने के लिए प्रशासन की तरफ से 30 अप्रैल तक समय मिला था | लेकिन तय समय पर काम ना पूरा होने के कारण प्रदेश के बाहर और सोशल मीडिया पर भी मसूरी की गलत तस्वीर वायरल हो रही है | जिसके लिए हम लोगों से क्षमा मागते हैं |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |