
Dakhal News

डबल डिजिट में होगी ओपनिंग
'द केरल स्टोरी' को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर एक ठोस शुरुआत मिलती नजर आ रही है। पहले दिन के लिए फिल्म के अच्छे खासे टिकट एडवांस में बिके हैं। लॉकडाउन के बाद से कई पॉपुलर बॉलीवुड स्टार्स की बड़ी फिल्मों को इस तरह की एडवांस बुकिंग नहीं मिली है,। जैसी 'द केरल स्टोरी' को मिली है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि तीन सबसे बड़ी नेशनल सिनेमा चेन्स में 'द केरल स्टोरी' के करीब 32 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. लॉकडाउन के बाद से थिएटर्स में आई फिल्मों के हिसाब से ये एक सॉलिड आंकड़ा है।एडवांस बुकिंग के आंकड़े और थिएटर्स में फिल्म को मिल रहा रिस्पॉन्स बता रहा है कि 'द केरल स्टोरी' को पहले दिन 6 से 8 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग मिल सकती है।इसे में लोग ये देखने का इंतजार कर रहे हैं कि लिमिटेड बजट में बनी 'द केरल स्टोरी' इस ऐसी कामयाबी दोहरा पाएगी या नहीं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |