Dakhal News
ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय के सामने दिया धरना
कटनी में ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय के बाहर जमकर नारे बाजी की और पंचायत सचिव के स्थानांतरण को रोकने की मांग की ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्थानांतरण आदेश अगर खारिज नहीं हुआ तो राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम कर दिया जाएगा | कटनी की बंदरी ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्राम सचिव बृजकिशोर मिश्रा के ट्रांसफर का आदेश जारी कर उनका ट्रांसफर गुणाकला ग्राम पंचायत में कर दिया गया है | जिसके बाद से प्रशासन को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है | इस आदेश के विरोध में ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा | जिसके माध्यम से ग्रामीणों ने सचिव ब्रजकिशोर मिश्रा के स्थानांतरण आदेश पर तत्काल रोक लगाई जाने की मांग की और सचिव मिश्रा ने गांव में जितने भी निर्माण कार्य कराए हैं | उनकी निष्पक्ष जांच की मांग रखी | इन्हीं मांगो को लेकर छात्र नेता मोहम्मद इसराइल के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बड़वारा जनपद कार्यालय पहुंचे | जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |