
Dakhal News

फर्जी दस्तावेज से चुनाव लड़ने का है आरोप
फर्जी दस्तावेज से चुनाव लड़ने के मामले में ग्राम प्रधान और जिला पचायत सदस्य की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है | भाजपा नेता की शिकायत के बाद जॉइंट मजिस्टेट ने इस मामले में एक जांच कमेटी गठित की जिसे 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी | लेकिन जांच कमेटी की लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों ने जॉइंट मजिस्टेट को ज्ञापन सौंपकर जल्द करवाई की मांग की है | बेलड़ा गाँव के ग्राम प्रधान सचिन कुमार और जिला पंचायत सदस्य सपना चौधरी के फर्जी दस्तावेज से चुनाव लड़ने वाले मामले को लेकर जॉइन्ट मजिस्टेट के आदेश पर एक जांच कमेटी बैठाई गई थी | जिसको 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करनी थी | लेकिन कमेटी जांच में लापरवाही कर रही है | जिस वजह से बेलड़ा गांव के ग्रामीणों ने इक्कठा होकर जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य की जाँच जल्द पूरी कर उन पर कार्रवाई की जाए | ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर जाँच रिपोर्ट नही भेजी जाती है | तो ग्रामीण जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे | वहीं जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जाँच रिपोर्ट मंगाई जाएगी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |