Dakhal News
21 January 2025गंगा नदी के किनारे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अतिक्रमण वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया | निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने वहां पर से तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए | इसके बाद जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया | जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह अतिक्रमण वाले क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे | जिलाधिकारी ने सबसे पहले सप्तऋषि बन्धा निकट लालकोठी का निरीक्षण किया | तो वहां उन्होंने देखा कि बांध पर गंगा नदी के एकदम किनारे-किनारे सिंचाई विभाग की फ्लड प्लेन एरिया में कई अस्थाई अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है | जिलाधिकारी ने तुरन्त अधिकारियों को जेसीबी मंगाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये | जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण को हटाया गया | इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लालजी वाला क्षेत्र में ही गेस्ट हाउस के निकट के क्षेत्र का मौका-मुआयना करने पहुंचे | जहां उन्होंने देखा कि सैंकड़ों की तादात में झुग्गी-झोपड़ी डालकर पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण किया गया है | इस पर जिलाधिकारी ने झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों को थोड़ा समय देते हुये आगामी 03 मई तक पूरे क्षेत्र को खाली करने के निर्देश दिये |
Dakhal News
2 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|