मई के महीने में दिसंबर जैसी ठंड
मई के महीने  में दिसंबर जैसी ठंड

 

तीन दिनों तक बारिश की संभावना

 

उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है | मई के महिने में दिसंबर जैसी ठंड झेल रहे है | वही मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़े रहने की संभावना जताई है | मसूरी में बेमौसम बरसात के कारण तापमान में भारी गिरावट आ गई है और लोग गर्मी के मौसम में ठडीं के कपड़े पहनने पर मजबूर हो गए..वही लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोगों खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | मौसम विभाग  ने 3 दिनों तक लगातार बारिश के बाद ठंड बढ़ने की संभावनाएं जताई है | पहाड़ों में लगातार बारिश और बर्फबारी ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है | जिससे पर्यटन नगरी में एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया है | स्थानीय निवासी जगजीत कुकरेजा ने बताया कि जहां बारिश से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | वही  दूसरी ओर पर्यटक इस मौसम का आनंद ले रहे हैं | उन्होंने कहा कि मई के माह में पहले कभी इतनी ठंड नहीं देखी | वही छावनी परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश चंद्र ने कहा कि बारिश के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है और माल रोड पर चल रहे सुधारी करण के कार्य के कारण पूरी माल रोड में दलदल हो गया है | जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है | 

Dakhal News 2 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.