
Dakhal News

रैली में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
मजदूर दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजदूर संगठनों ने रैली निकाली रैली में तमाम असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ ही मजदूर नेताओं ने शिरकत की सभी ने शिकागो शहर में 1886 बलिदान देने वाले मजदूरों को श्रद्धांजलि दी | मजदूर दिवस पर मजदूर नेताओं ने कहा की बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता परेशान है | आवश्यक वस्तुएं भी दिनों-दिन महंगी होती जा रही है और इसका सीधा असर निचले तबके के लोगों पर पड़ रहा है | मजदूर नेता आरपी बडोनी ने कहा कि सरकार श्रम कानूनों के साथ छेड़खानी कर रही है जिससे मजदूरों का हित प्रभावित हो रहा है | उन्होंने सरकार से मांग की है कि श्रम कानून के साथ ही न्यूनतम वेतनमान लागू किया जाए | साथ ही श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश और 8 घंटे काम करने के साथ ही ठेका प्रथा बंद की जानी चाहिए |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |