
Dakhal News

गांव के सभी लोगों ने मिलकर निकाला समाधान
हरिद्वार के एक गांव में पिछले 4 साल से महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद बना हुआ था. | लेकिन गांव के लोगों ने बिना कोर्ट कचहरी जाए आपस में इसका हल निकाला अब महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के साथ वहां एक सार्वजानिक सभागृह भी बनेगा | हरिद्वार के भगवानपुर तहसील में पिछले चार सालों से बंजारेवाला गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति को लेकर विवाद चल रहा था | गांव के कुछ लोग मूर्ति स्तापना को लेकर आपत्ति जता रहे थे | जिससे राजपूत समाज के लोगों में काफी समय से नाराज़गी देखी जा रही थी | ऐसे में गांव के लोगों ने बिना किसी विवाद के क्षेत्र के मोज़िज और ग्राम प्रधान के साथ बैठक करके इस मामले का एक आसान सा फार्मूला निकाला और सभी की सहमति से गांव की विवादित जमीन पर एक तरफ महाराणा प्रताप की मूर्ति और दूसरी तरफ सार्वजनिक हॉल बनाने का निर्णय किया गया है | पूर्व जिला पंचायत सदस्य राव फसाहत अली ने कहा कि मामले को लेकर चल रहे विवाद का समाधान निकाल लिया गया है | जहां एक तरफ मूर्ति और दूसरी तरफ हॉल बनेगा | वहीं ग्राम प्रधान पति मुकेश कुमार सैनी ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करते हुए निर्णय लिया गया है कि महाराणा प्रताप की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी और सार्वजनिक हॉल का निर्माण भी विकास निधि के पैसों से कराया जायेगा | जिससे गांव के सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |