Dakhal News
21 January 2025
परिसंपत्तियों का भुगतान नहीं होने तक चलेगा धरना
टीएचडीसी अमिलिया कोल माइन कंपनी की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है | जिससे गांव के लोगों को धरने पर बैठना पड़ रहा है | मामला परिसंपत्तियों के भुगतान का है | जिससे कंपनी अब मुकर रही है और भुगतान के लिए लोगों को तारीख पर तारीख दे रही है | सिंगरौली जिले में टीएचडीसी अमिलिया कोल माइन कंपनी से प्रताड़ित पिड़रवाह गांव के लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया है | कंपनी ने वादाखिलाफी करते हुए लोगों की परिसंपत्तियों का भुगतान करने के बजाय तारीख पर तारीख देकर लोगों को छला है | वहीं कंपनी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से शासन की जमीन पर बने घरों के करोड़ों रुपए बिना किसी परीक्षण के भुगतान कर दिए | जिससे पीड़ित गांव वालों ने इसकी शिकायत विधायक और सांसदों से भी की लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है | ऐसे में पीड़ित थक के चूर हो गए हैं | लेकिन तिनके भर की आशा कहीं से नज़र नही आ रही है |
Dakhal News
30 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|