Dakhal News
आधिकारियों को काम रफ्तार से कराने की दी हिदायत
डीएम सोनिका ने मसूरी की माल रोड पर चल रहे | सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया | इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के साथ ही पुनर्निमाण कार्यों को माह के अंत तक पूरा किए जाने के निर्देश दिए | देहरादून कलेक्टर सोनिका सिंह ने मसूरी माल रोड पर हो रहे सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने कार्य की धीमी गति और माल रोड पर पड़े मलबे को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई साथ ही संबंधित ठेकेदार के कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए | डीएम सोनिका अधिकारियों को अप्रैल के अंत कार्यों को पूरा किए जाने के सख्त निर्देश दिए | वही जिला अधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि,लाइब्रेरी चौक से झूला घर तक सड़क को ब्लैक टॉप कर दिया गया है और झूला घर से लेकर पिक्चर पैलेस तक का कार्य प्रगति पर है | जिसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माल रोड पर जहां भी सेफ जोन नहीं है | वहां वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा | ताकि कोई दुर्घटना ना हो |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |