Dakhal News
कॉन्ट्रोवर्सी से बचने के लिए फैसला
प्रभास कि आदिपुरुष जून में रिलीज होने वाली है। मई के पहले हफ्ते से फिल्म का प्रमोशनल कैंपेन शुरू होगा 'आदिपुरुष' प्रमोट करने की पूरी ज़िम्मेदारी प्रभास और कृति सैनन के ही कंधों पर रहेगी।सैफ अली खान फिल्म के प्रमोशन से दूर रहेंगे ।'आदिपुरुष' के टीज़र रिलीज़ के बाद सैफ अली खान को लेकर खूब विवाद हुए। उनके लुक से लेकर उनके धर्म पर बवाल किया गया व्यूअर्स को लगा कि फिल्म का VFX काफी बच्चों वाला है। मेकर्स ने तय किया कि VFX पर दोबारा काम करेंगे। इसके लिए 100 करोड़ रुपए का बजट अलॉट करने की बात भी कही गई। इसीलिए फिल्म की रिलीज़ डेट जनवरी 2023 से जून में शिफ्ट कर दी गई। पिछले दिनों फिल्म से कुछ फोटोज़ आई थीं फिल्म का VFX दुरुस्त कर दिया गया है। पिक्चर की रिलीज़ में डेढ़ महीने का वक्त है।ये फिल्म रामायण पर बेस्ड है। इसमें सैफ अली खान, रावण से प्रेरित लंकेश नाम का किरदार निभा रहे हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |