Dakhal News
21 January 2025
अब लेनी होगी सड़क सुरक्षा समिति से इजाज़त
भोपाल में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं | जिसमें सड़कों पर जगह- जगह बने स्पीड ब्रेकर को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया कि सड़क बनाने वाली एजेंसियों को स्पीड ब्रेकर के लिए सड़क सुरक्षा समिति की परमिशन लेना अनिवार्य है | राजधानी भोपाल में बनने वाली सड़कों के लिए अब कोई भी एजेंसी बिना परमिशन के स्पीड ब्रेकर नहीं बना पाएगी | वहीं नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को भी शहर की सड़को पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति से परमिशन लेनी होगी | यातायात व्यवस्था के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जो मल्टी लेवल पार्किंग उपयोग में नही हो रही है | वहां ई-रिक्शा फ्री में चलाये जायेंगे | साथ ही 20 जगहों पर लेफ्ट टर्न का निर्माण किया जाएगा | इसके अलावा समिति जल्दी ही रोटरियो को चिन्हित कर हटाने का कार्य करेगी जल्द ही अतिक्रमण को लेकर भी शहर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू होगी |
Dakhal News
27 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|