
Dakhal News

नाचते-झूमते और जयकारों के साथ भक्त पहुंचे मंदिर
मसूरी में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने पारंपरिक नृत्य और नाग देवता के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचे जहां गणेश पूजन किया गया उसके बाद 9 दिन का पाठ प्ररंभ हुआ जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने भी शिरकत की मसूरी के ग्राम सभा तुनेटा में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के पारंपरिक नृत्य के साथ भक्त नाग देवता के जयकारे लगाते हुए मन्दिर पहुंचे जहां पहले गणेश पूजन और हवन और भंडारे का आयोजन किया गया उसके बाद 9 दिन का पाठ प्रारम्भ हुआ इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने भी हिस्सा लिया और मन्दिर के प्रति लोगों की आस्था का जिक्र करते हुए कहा कि नाग देवता के मंदिर में क्षेत्रवासियों की बहुत आस्था है और इस मंदिर को भव्य रूप भी दिया गया है दूर-दूर से यहां श्रद्धालु आकर नाग देवता से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं इस अवसर पर मंदिर के पुजारी आचार्य बामदेव कोठारी ने बताया कि प्रातः चार बजे मूर्ति का स्नान हरिद्वार में कराया गया और अब नौ दिवसीय पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |