
Dakhal News

35 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार
लंबे इंतजार के बाद बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए है वही धाम को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया कपाट खुलने के बाद बाबा दरबार जयजय कारों से गूंज उठा वही सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस शुभ अवसर के साक्षी बने केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए वही कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर हजारो श्रद्धालुओं की उपस्थिति में रावल भीमा शंकर लिंग ने कपाट खुलने की घोषणा की कपाट खुलने की घोषणा के तुरंत बाद ही धाम भक्तों के जयकारों से गुंजायमान हो उठा इस बीच सेना की भक्तिमय मधुर बैंड धुन पर श्रद्धालु खूब थिरके इसके बाद बाबा चल विग्रह उत्सव डोली तीन पडावो के विश्राम के बाद केदार धाम पंहुची बाबा की पंचमुखी डोली के धाम में पंहुचते ही डोली पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई आपको बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बद्रीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय समते केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत भी इस शुभ अवसर के साक्षी बने वही सूबे के मुख्यमंत्री ने बाबा के दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |