Dakhal News
21 January 2025चल भी नहीं पा रहा था बाड़े में बंद चीता उदय
भागने वाले चीता ओबान की आजादी खत्म,पिछले साल दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे जिनमें से 1 चीते की मौत पहले ही हो गई थी और अभी हाल में एक और चीते जिसका नाम उदय है उसकी भी बीमारी के चलते मौत हो गई उदय की मौत का सबसे बड़ा कारण कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की लापरवाही बताई जा रही है वहीँ बार बार कूनो से भागने वाले चीता ओबान की आजादी अब खत्म हो गई है उसे झांसी के पास से पकड़कर फिर बाड़े में छोड़ दिया गया है।
भारत में चीतों की प्रजाति विलुप्त हो चुकी थी जिस वजह से दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से चीते लाए गए है और उन्हें कूनो नेशनल पार्क में रखा गया लेकिन वहां पर उनकी अच्छी देखभाल नहीं हो पा रही है कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन चीतों की देखभाल करने में नाकाम साबित हुआ है और इनकी लापरवाही के चलते चीता उदय की मौत हो गई मृत चीता का पोस्टमार्टम भोपाल वन विहार से वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ वेटरनरी डॉक्टर अतुल गुप्ता ने चिकित्सकों की टीम के साथ किया चीता उदय की मौत का प्रारंभिक कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है करीब चार घंटे चले पीएम के दौरान मौत का सही कारण जानने के लिए डॉक्टरों ने उदय के हार्ट, किडनी, आंत, लंग्स का विसरा सैंपल लिया, जिसे जांच के लिए भोपाल और जबलपुर की लैब में भेजा गया है उदय की मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है इसमें देखा जा सकता है उसकी तबियत खराब है वो ठीक से चल भी नहीं पा रहा है लेकिन वन अमले ध्यान नहीं दिया चीता उदय की मौत कार्डियक आर्टरी फेल होने से हुई शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है कूनो पार्क के फील्ड डायरेक्टर उत्तम शर्मा को अब वहां से हटाए जा सकते हैं
कूनो नेशनल पार्क में रह रहे 18 चीतों में सबसे शैतान और शातिर ओबान नया नाम पवन से उसकी आजादी छीन ली गई है 21 मार्च को खुले जंगल में छोड़ने के बाद से ही ओबान जंगल की सीमा क्रॉस कर शिवपुरी और यूपी के झांसी बॉर्डर तक जा पहुंचा था कभी वो गांव में घुसता तो कभी दूसरे राज्य की सीमा में उस पर निगरानी रख रही टीम ने तय किया कि अब इसे खुला नहीं छोड़ना है इसलिए उसे ट्रैंकुलाइज कर वापस कूनो के बड़े बाड़े में कैद कर दिया गया है इस बार यहां उसके साथ दो अफ्रीकी मादा चीता भी रहेंगी बता दें कि अब खुले जंगल तीन चीता हैं इनमें दो नर और एक मादा है।a
Dakhal News
25 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|