
Dakhal News

मस्क बोला जिसके 1M उसके ब्लू टिक फ्री
अमिताभ बच्चन, जूनियर एनटीआर ने ब्लू टिक लेने के लिए पहले ही ब्लू प्लान खरीद लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन, जूनियर एनटीआर, एस एस राजामौली ट्विटर का ब्लू प्लान ले चुके हैं। कंगना रनोट ने पिछले हफ्ते ही ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीद लिया था। इन सेलिब्रिटीज ने प्लान खरीदकर अपना ब्लू टिक वापस लिया है।ब्लू टिक हटने पर अमिताभ बच्चन ने मजेदार अंदाज में ट्विटर से ब्लू टिक वापस देने को लेकर लिखा था- T 4623 - ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं | हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का।ब्लू टिक वापस मिलने पर भी अमिताभ ने मजेदार अंदाज में ट्विटर सीइओ एलन मस्क को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा- ऐ मस्क भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका। उ नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे। अब कै बताई भैया गाना गाए का मन करत है हमार! सनबो का इ लियो सुनो : तू चीज बड़ी है मस्क मस्क तू चीज बड़ी है मस्क।हालांकि, ट्विटर ब्लू प्लान के लिए मंथली चार्ज ले रहा है। फिलहाल, ये क्लियर नहीं है कि ट्विटर पर इन सेलिब्रिटीज के नाम के आगे लगा ब्लू टिक बरकरार रहेगा या सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद भी नहीं हटेगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लान खरीदने वाले यूजर्स बाकी फीचर्स का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |