Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए रैपर बादशाह ने गाने सनक के लिरिक्स पर भारी विवाद के बाद लोगों से मांगी माफी।गाने में अश्लील शब्दों के साथ भगवान शिव के नाम का इस्तेमाल करने पर इंदौर में एक संगठन ने बादशाह के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। उज्जैन मंदिर के पुजारी ने बादशाह को फटकार लगाते हुए उनसे गाने से भगवान शिव का नाम हटाने की मांग की थी।बादशाह ने सोशल मीडिया पर लंबा नोट शेयर करते हुए सभी से माफी मांगी है और उन्होनें ने अपने नोट में लिखा मैं कभी गलती से भी या जानबूझकर किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहूंगा। मैंने सख्त कदम उठाते हुए अपने गाने के कुछ हिस्सों में बदलाव किया और सभी डिजिटल प्लैटफॉर्म पर पुराने गाने को नए गाने से रिप्लेस किया है ताकि इस गाने से कोई और आहत न हो। मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें। ‘रिप्लेसमेंट में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद नया वर्जन रिलीज हो जाएगा। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मेरे फैंस मेरे लिए सबसे बड़ा सपोर्ट हैं और इसलिए मैं उन्हें सबसे ज्यादा इम्पॉर्टेंस देता हूं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |