Patrakar Priyanshi Chaturvedi
प्रशासन कर रहा है पर्यटकों के लिए सुचारु व्यवस्था
पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होने को है | वही मसूरी में लगातार लग रहे जाम को लेकर प्रशासन और पुलिस कार्य योजना बना रही है | मसूरी के कई मुख्य चौहराहों पर कई जगह बोटल नेक होने के कारण जाम से निजात नहीं मिल रहा है | जिस कारण मसूरी में कई जगह से यातायात व्यवस्था को सुचारू किए जाने को लेकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है | वहीं मसूरी देहरादून मार्ग पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की लागत से बनी पार्किंग को संचालित किया जाना भी प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है | ऐसे में प्रशासन द्वारा पार्किग को संचालित किए जाने को लेकर एक ठेकेदार को ठेका दे दिया गया है | वही उसको निर्देशित किया गया है कि पार्किंग से मसूरी तक यात्रियों को भेजने के लिए शटल सेवा भी उपलब्ध करायेगा |मसूरी की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किए जाने को लेकर एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने मसूरी के मुख्य चौहराहों का निरीक्षण किया | एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने कहा कि मसूरी में पिक्चर पैलेस और लाइब्रेरी चौक दो मुख्य चौराहे है | जहां पर अक्सर जाम की समस्या रहती है | क्योंकि दोनों चौराहों पर इंफ्रास्ट्रक्चर की दिक्कत है | जिस वजह से सड़क काफी सकरी है | जिससे दो गाड़ियां आपस में क्रास नहीं कर पाती हैं | अक्षय कोंडे ने कहा मसूरी पेट्रोल पंप पर बनी 32 करोड़ की मल्टी लेवल पार्किंग को संचालित करना एक बहुत बड़ी समस्या है | मल्टी लेवल पार्किंग को संचालित किए जाने को लेकर मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया है | परंतु मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन इसमें सहयोग नहीं कर रहा है | अक्षय कोंडे ने कहा कि पर्यटन सीजन में रोज करीब 4500 से 5000 वाहन मसूरी आते हैं | वहीं स्थानीय लोगों के भी भी वाहन है | इससे करीब 7000 वाहन हो जायेंगे और मसूरी में सिर्फ 1700 से 1800 गाड़ियों की ही पार्किंग है | इसलिए मसूरी में जाम न लगे और लोग सड़क किनारे वाहन पार्क ना करें | इसको लेकर पुलिस द्वारा पीपीपी मोड पर कई क्रेनों को किराये पर लिया गया है जिनके माध्यम से सड़क किनारे पार्क किये गए वहानो को उठाने का काम किया जा रहा है |अक्षय कोंडे ने कहा कि जिन लोगों की होटलों में बुकिंग होगी और होटल में पार्किंग उपलब्ध है | उनको मसूरी बिना रोक-टोक के जाने दिया जाएगा | वहीं जिन लोगों की होटल में बुकिंग है | और उस होटल में पार्किंग नहीं है उनको पेट्रोल पंप पार्किंग पर ही रोका जाएगा | व षटल सेवा के माध्यम से उनके गंतव्य तक छोड़ा जाएगा |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |