
Dakhal News

हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से हादसा
उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से एक बड़ा हादसा हो गया | ये हादसा केदारनाथ धाम में हेलीपैड पर उतरते हुए यूकाडा के वित्त नियंत्रक के हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से हुआ | जिसमें उनकी मौत हो गई | वहीं केदारनाथ में हो रही बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है | केदारनाथ धाम में यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी हैलीपैड का निरीक्षण करने गए थे | तभी हेलीकॉप्टर से उतरते समय वे उसके पंखे की चपेट में आ गए | जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई | वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम का मौसम लगातार बिगड़ रहा है | जिससे प्रशासन ने एहतियात के तौर पर केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर भी 30 अप्रैल तक रोक लगा दी है | और इस कड़ी में यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वे मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करें |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |