Patrakar Priyanshi Chaturvedi
शहनाज ने कहा, अब मेरे पास कई फिल्मे है लेकिन ,एक समय था जब पंजाबी इंडस्ट्री ने मुझे साइडलाइन किया था
फिल्म किसी का भाई किसी की जान में शहनाज गिल की परफॉर्मेंस काफी पसंद की गई। फिल्म में शहनाज ने सुकून का किरदार निभाया था।इंटरव्यू में शहनाज ने कहा- मेरे पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। मैंने रिया कपूर की फिल्म में काम किया है। जब भी ये फिल्म रिलीज होगी, हम इस पर भी बात करेंगे। मैंने इस फिल्म में भी अच्छा काम किया है। मैंने अपना बेस्ट दिया है।हालांकि ये फिल्म अभी तक अनाउंस नहीं हुई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को रिया कपूर के पति करण बुलानी डायरेक्ट करेंगे।2019 में ये रुमर थी कि शहनाज गिल रिया कपूर की किसी फिल्म में काम कर रही हैं। ये भी कहा जा रहा था कि इस फिल्म में वो बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी।इंटरव्यू के दौरान शहनाज से ये भी पूछा गया कि बिग बॉस के होस्ट और फिल्म में एक्टिंग कर रहे सलमान खान एक-दूसरे से कितने अलग हैं ? इस बात का जवाब देते हुए शहनाज ने कहा कि वो इन दोनों जगहों पर बिल्कुल एक जैसे लगते हैं और एक जैसे रहते भी हैं।उनकी पर्सनालिटी में कोई अंतर नहीं है। वो सलाह तो देते रहते हैं, लेकिन मुफ्त में नहीं। वो मेरे टीचर या गुरु तो नहीं हैं, लेकिन जब भी मैं उनसे कोई सलाह मांगती हूं वो मुझे कोई काम की एडवाइस देते हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |