
Dakhal News

ईद पर फिल्म के सॉलि़ड जंप
भाईजान कि फिल्म किसी का भाई किसी कि जान शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म को उम्मीद से बहुत फीकी शुरुआत मिली और सलमान को पिछले 10 साल की सबसे छोटा ओपनिंग कलेक्शन मिला। मगर शनिवार को ईद होने का फायदा फिल्म को भरपूर मिला है ।किसी का भाई किसी कि जान को दूसरें दिन जनता का भरपूर प्यार थिएटर्स मे मिला । शनिवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 50% से ज्यादा का जंप मिला है। अनुमान कहते हैं कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ रुपये कमाने वाली सलमान की फिल्म का, दूसरे दिन का कलेक्शन 24 से 26 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है. सलमान के साथ थिएटर्स में ईद मनाते आए सिनेमा फैन्स ने इस साल भी निराश नहीं किया और अपने 'भाईजान' को बढ़िया ईदी दी।किसी का भाई किसी कि जान का फाइनल कलेक्शन कहा तक पहुंचता है ये देखने बाली बात होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |