Dakhal News
21 January 2025
सरकारी पैसे की बर्बादी की दास्तान है पार्किंग
पहाड़ों की रानी मसूरी में यातायात व्यवस्था ठीक ठाक तरीके से चलती रहे इसके लिए तक़रीबन 32 करोड़ की लागत से एक मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करवाया गया था | लेकिन सरकार और प्रशासनिक लापरवाही के चलते ये पार्किंग अब धूल खा रही है| उत्तराखंड सरकार मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में पार्किंग का निर्माण कर रही है | परंतु उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा 32 करोड़ से निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग धूल खा रही है | उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने देहरादून मसूरी मार्ग में किंगरेक पेट्रोल पंप के पास मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण कराया था | 29 मार्च 2015 को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 212 कारों की क्षमता वाली मल्टीलेवल कार पार्किंग का शिलान्यास किया | इस पार्किंग का निर्माण 2 साल में पूरा किया जाना था लेकिन लगातार विवादों के कारण पार्किग निर्माण 2021 के अंत तक पूरा हुआ | 20 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्किंग का लोकार्पण किया परंतु सरकार द्वारा पार्किंग को संचालित किए जाने को लेकर बनाई गई नीति पूरी तरीके से फेल हो गई | उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा एक ठेकेदार को मल्टीलेवल पार्किंग के संचालन का काम दिया गया | परंतु ठेकेदार को भारी नुकसान होने के बाद ठेकेदार ने पार्किंग का संचालन बीच में ही छोड़ दिया और अब पार्किंग पूरी तरीके से बंद हो गई | अब ये पार्किंग धूल फाक रही है जिसका फायदा ना तो स्थानीय लोगों को मिल रहा है और ना ही देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को ऐसे में वाहनों की पार्किंग मसूरी के बाहर करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर कराई जा रही है | जहां से लोगों को मुख्य शहर में पहुंचने में काफी दिक्कत होती है |
Dakhal News
23 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|