Dakhal News
21 January 2025
ऋषिकेश प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां तेज की
G20 की दूसरी बैठक अगले महीने मई में ऋषिकेश में होने वाली है | सरकार इस बैठक को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती है | इस वजह से शासन-प्रशासन के सभी अधिकारी बैठक की तैयारियों में लग गए हैं | लेकिन कुछ अधिकारी काम में लापरवाही कर रहे हैं | जिस वजह से डीएम ने उनपर एक्शन लिया है |G-20 की दूसरी बैठक अगले महीने 25 से 27 मई के बीच ऋषिकेश में होने वाली है | जिसमें 20 देशों के 200 प्रतिनिधि तीन दिन तक भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों और उनके समाधान पर मंथन करेंगे | बैठक की तैयारियों को लेकर शासन प्रशासन के अधिकारी गंभीर हैं | बैठक में आने वाले सभी विदेशी मेहमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिये ऋषिकेश पहुंचेंगे | जिस वजह से सड़क मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है | इसी कड़ी में कुछ अधिकारीयों द्वारा सड़क के काम में लापरवाही बरतने पर लोक निर्माण विभाग ने उनपर एक्शन लेते हुए करवाई की | एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य रविंद्र बेलवाल ने बताया जी 20 की बैठक को लेकर सरकार बेहद गंभीर है | देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने भी सभी अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदारियां दी हैं | ऐसे में जो अधिकारी काम में लापरवाही बरत रहा है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है |
Dakhal News
23 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|