
Dakhal News

बिग बी ने मज़ाकिया अंदाज़ में माँगा ब्लू टिक वापस
महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा किसी न किसी तरीके से सब ध्यान आकर्षित करने में सफल हो ही जाते है | कई लोग सदमे में जागे क्योंकि उन्होंने देखा कि ट्विटर पर उनका ब्लू टिक चला गया है | चाहे वो सेलिब्रिटी हो या फिर सिंगर , क्रिकटर हो या फुटबॉलर , सभी के ब्लू टिक ट्विटर पर से गायब हो गए | ऐसा ही बिग बी के साथ भी हुआ और उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए अपने देसी तरीके से ट्वीट किया और अपना ब्लू टिक वापस पा लिया | ट्विटर ने कल अपनी नयी नीति लागू की जिसके बाद उन सारे लोग जिनके ट्विटर अकॉउंट के आगे ब्लू टिक था, वो हट गया | ट्विटर के CEO एलन मस्क ने पिछले महीने घोषणा की थी कि ब्लू टिक 1 अप्रैल को हटा दिया जायेगा पर इसे हटाने में विलंभ हो गया | इस पर एक्शन ट्विटर ने कल लिया और ब्लू टिक्स हटा दिए | big B, अमिताभ बच्चन को ये अचानक से ब्लू टिक हटना अच्छा न लगा और उन्होंने इस समस्या का देसी तरीके से निपटने का फैसला किया | उन्होंने एक मजेदार ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने ट्विटर ब्लू की सदस्यता शुल्क का भुगतान कर दिया है और अनुरोध किया कि उनका ब्लू टिक बहाल किया जाए | उन्होंने अवधी में ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें ट्विटर से "उनकी बात सुनने" के लिए कहा गया | उन्होंने ट्वीट किया -" ए ट्विटर भइआ ! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए है हम तो उ जो नील कमल होत है न , हमार नाम के आगे , उ तोह वापस लगाय दें भैया। ताकि लोग जान जाये बकी हम ही है - अमिताभ बच्चन हाथ तोह जोड़ लिए रहे हम ! अब का , गोड़वा जोड़े पड़ी का ??बिग बी के अनुरोध के बाद ट्विटर ने उनके अकाउंट का ब्लू टिक बहाल कर दिया। उन्होंने मस्क के नाम को अपनी उत्तर प्रदेश बोली और 1994 की फिल्म मोहरा के गीत- तू चीज बड़ी है मस्त मस्त के बोल, में मिलाकर एलोन मस्क को अपने अनोखे तरीके से धन्यवाद दिया। " ए मस्क भैया ! बहुत बहुत ध्यनवाद देते है हम आपका ! उ नील कमल लग गवा हमारे नाम के आगे ! अब का बताई भैया ! गाना गये का मन करत है हमार ! सनबो का ? इ लेओ सुना : " तू चीज़ बड़ी है musk musk तू चीज़ बड़ी है musk !
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |