Dakhal News
विवेक ने कहा परिवार के साथ गऐ तो 10 हजार खर्च
भाईजान कि अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी कि जान ईद के मौके पर सिनेमा घर पर धमाका करने बाली है | इसी बीच एक्टर प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने फिल्म के टिकटों के रेट पर आपत्ति दिखाई है | सोशल मीडिया पर विवेक का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है ट्वीट पर विवेक ने लिखा इस फिल्म के एक टिकट की कीमत 1320 रुपए है | ऐसे मे पुरी फैमली को लेकर जाऐ तो 10 हजार का खर्चा आ जाएगा और खाने पीने का कोई हिसाब नही, कार पार्किंग वगैरह की कोई गिनती ही नहीं है इससे बेहतर लोग इसे OTT पर देख लेंगे।'फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े भाईजान के लिए चिंताजनक है। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को फिल्म के 20 हजार टिकट बिके हैं। ये आंकड़ा PVR, CINEPOLIS और INOX के हैं।पहले वीकेंड पर फिल्म 70 करोड़ के आस-पास कमाई कर सकती है।शायद फिल्म इससे बेहतर प्रदर्शन भी कर सकती है |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |