
Dakhal News

उर्मिला की बेटी सेजल बनी मिस टीन इंटरनेशनल
13 साल की उम्र मे जीता मिस टीन इंटरनेशनल
एक्टर उर्मिला मातोंडकर की बेटी ने 13 कि उम्र में मिस टीन इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया है | इसी के साथ एक्ट्रेस सबसे कम उम्र में ब्यूटी पेजेंट खिताब जीतने वाली पहली भारतीय टीनएजर बन गई हैं | सेजल ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में अपनी जीत की खुशी जाहिर की कहा- ‘सबसे कम उम्र की ब्यूटी पेजेंट विजेता होने के नाते मैं वाकई बहुत खुश और एक्साइटेड महसूस कर रही हूं | इस पेजेंट ने मुझे अपना टैलेंट दिखाने और सेल्फ कॉन्फिडेंस ने मुझे यह विश्वास दिलाया कि एज महज एक नंबर है | अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में सेजल ने कहा ‘मैं एक ग्लोबल आइकन और दूसरों के लिए एक रोल मॉडल बनना चाहती हूं | खास तौर पर युवा पीढ़ी के लिए रूढ़िवाद को तोड़ना चाहती हूं | मुझे पता है कि एजुकेशन बहुत जरूरी है | लेकिन माता-पिता से भी रिक्वेस्ट करूंगी कि अपने बच्चे के सपनों को समझें और उन्हें पूरा करने दें और उन्हें हमेशा सपोर्ट करें |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |