Dakhal News
21 January 2025
कारोबारियों ने अपनी मांगो को लेकर किया प्रदर्शन
देश में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है | सरकार चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराना चाहती है | जिसको लेकर हरिद्वार शासन-प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है | मगर चार धाम यात्रा में आईआरसीटीसी के जरिए हेली टिकट बुकिंग कराना टूर ऑपरेटर्स और यात्रा कारोबार से जुड़े लोगों को रास नहीं आ रहा है | जिस वजह से उन्होंने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया | हरिद्वार टूर ऑपरेटर एसोसिएशन और टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन से जुड़े कारोबारियों में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है | कारोबारियों ने अपने विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा की विभागीय अफसरों की अनदेखी के कारण चार धाम यात्रा में कई अव्यवस्थाएं सामने आ रही है | जिसका खामियाजा टूर ऑपरेटर समेत चारधाम यात्रियों को भुगतना पड़ेगा | कारोबारियों ने कहा की आईआरसीटीसी का टिकट बुकिंग पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है | जिससे एक टिकट बुकिंग करने के लिए भी घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है | साथ ही आईआरसीटीसी से टिकट बुक करना महंगा भी पड़ रहा है | जिससे कारोबारियों के साथ राज्य सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है | सरकार को हेली टिकट बुकिंग के लिए दूसरे पोर्टल की व्यवस्था करनी चाहिए |
Dakhal News
20 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|