Dakhal News
आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की हुई मौत, व्यक्ति मवेशियों को चारा डालने के लिए गया था
डिंडोरी में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई | यह व्यक्ति मवेशियों को चारा डालने गया था | उसी समय आसमान से बिजली गिरी | जिससे व्यक्ति धड़ाम से नीचे गिर गया और उसका पूरा शरीर धू-धू कर जलने लगा | बिजली गिरने की यह घटना सीधो गांव की है | जहां गयाराम कुशराम अपने खलिहान में मवेशियों को चारा डालने गया था | लेकिन आसमान से अचानक बिजली गिरी. | जिससे वह जमीन पर गिर गया | उसका पूरा शरीर लकड़ी जैसे जलने लगा | और उसकी मौके पर ही मौत हो गई | इन दिनों मौसम के मिजाज बदले हुए हैं और प्रदेश भर में कई लोकल सिस्टम बने हुए हैं जिसके कारण असमय बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |