
Dakhal News

कारवाही के बारे में पूछने पर पीड़ित से पुलिस ने की बत्तमीजी
कानून के रक्षकों की बदमिजाजी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है | जिसमें पीड़ित के शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस वाले चोरी के केस में कोई करवाई नहीं कर रहे थे | जब पीड़ित ने उसने पूछा की वह मामले पर करवाई क्यों नहीं कर रहे हैं तो पुलिस कर्मियों ने उल्टा पीड़ित पर ही चोरी का इल्जाम लगा दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया | जिस वजह से पीड़ित और उसकी पत्नी ने आहत होकर जहर खा लिया | ईलाज के दौरान पीड़ित की पत्नी की मौत हो गई व पीड़ित की हालत भी काफी नाजुक बताई जा रही है | पीड़ित के परिजनों ने दोषी पुलिस वालों पर करवाई की मांग की है |कटनी में सुखदेव चौधरी नाम के व्यक्ति के घर 40 हजार के माल की चोरी हो गई थी | चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई | लेकिन शिकायतकर्ता के बार-बार विनती करने पर पुलिस प्रशासन इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था | एक बार फिर शिकायतकर्ता सुखदेव थाने पंहुचा और उसने पुलिस से की करवाई के बारे में पूछा तो पुलिस वालों ने उल्टा जवाब देते हुए उसे ही चोर बता दिया और कहा की तुमने ही चोरी की और दूसरों को फंसा रहे हो साथ ही पुलिस वालों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया | पुलिस की बदमिजाजी की वजह से सुखदेव बहुत दुखी हुआ और उसने थाने में ही कह दिया की वो चोर नहीं है, ऐसे आरोप लगने से अच्छा है कि वह जहर खाकर मर जाए | उसके बाद सुखदेव घर आ गया और उसने जहर खा लिया | सुखदेव की ऐसी हालत देखकर उसकी पत्नी पगुनिया बाई ने भी जहर खा लिया | दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां इलाज के दौरान सुखदेव की पत्नी की मौत हो गई | सुखदेव की भी हालत गंभीर बताई जा रही है | अब इस घटना के बाद से पीड़ित के परिजनों व समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है | समाज के लोगों ने उचित कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सहित न्याय समंत करवाई की मांग की है है | पुलिस पर परिजनों ने प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं | पीड़ित के परिजनों का कहना है की पुलिस थाने में सही जवाब नहीं देती है | उल्टा शिकायत करने वालों को ही धमकी देती है | और उनके साथ मारपीट करती है | पुलिसकर्मी चाहते ही नहीं थे कि पीड़ित सुखदेव थाने आए और उसके केस में करवाई हो | वही इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा की संपूर्ण घटना की जानकारी एकत्रित कर उनकी जाँच कराई जाएगी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |