
Dakhal News

आईपीएल का 24 वां मैच CSKऔर RCB के बीच बेंगलोर में खेला गया | RCB के कप्तान ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया | csk ने 20 ओवर में 6 विकेट्स खो कर 226 रन बनाये | csk के लिए Devon Conway ने सबसे ज़्यादा 83 रन की पारी खेली |227 रन का पीछा करने उतरी rcb की टीम ने 20 ओवर में 218 रन बना सकी | इस धमाके दार मैच में बल्लेबजों ने डोमिनेट किया | csk ने rcb को महज 8 रन से हराया | अपनी शानदार बैटिंग के चलते Devon Conway को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |