Dakhal News
21 January 2025
स्थाईकरण और वेतन वृद्धि को लेकर हो रहा धरना
लाडली बहना योजना को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही सरकार को आखिर क्यों आशा उषा कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों का दर्द दिखाई नहीं देता | स्थाईकरण और वेतन वृद्धी को लेकर पिछले एक महीने से ज्यादा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी आशा उषा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट से लेकर विधायक तक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में अपनी मांगों को रखा है | लेकिन दूर दूर तक अभी भी सुनवाई के कोई आसार नजर आते नहीं दिख रहें | सिंगरौली जिले में ट्रामा सेंटर के सामने आशा उषा कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों का धरना पिछले 35 दिनों से लगातार जारी है | स्थाईकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर ये धरने पर बैठी हैं | आशा उषा कार्यकर्ताओं ने बताया कि इससे पहले भी सिंगरौली कलेक्टर और देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है | लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई | जिससे आशा उषा कार्यकर्ताओं ने सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के ऑफिस के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक बार फिर ज्ञापन सौंपा | जिस पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से जल्द ही इस संबंध में बात कर समाधान निकाला जाएगा | वहीं अस्पतालों में जब से आशा उषा कार्यकर्ताएं धरने पर गई हैं तब से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई है | अब देखना होगी कि प्रदेश सरकार उनकी मांगो मानती है या फिर उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ता है |
Dakhal News
18 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|