
Dakhal News

अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में हो रहे हैं विकास काम
उत्तराखंड के डोईवाला में कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत कर लाखों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया | उत्तराखंड अल्पसंख्यक विभाग डोईवाला जिले में लगातार विकास योजनाओं की सौगात दे रहा है | जिसमें डोईवाला के ग्रामीण इलाकों की सड़कों का निर्माण, गुरुद्वारा सौन्दर्यीकरण व कब्रिस्तान की चार दिवारी के अलावा अन्य विकास योजनाएं शामिल है | अल्पसंख्यक विभाग ने नुंनावाला गुरुद्वारा में एक कार्यक्रम आयोजित किया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत कर लाखों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया | कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने कहा की सरकार अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में लगातार विकास काम कर रही है | जिसमें गुरुद्वारा के सौंदर्यीकरण, सीसी मार्गों के निर्माण के अलावा कब्रिस्तान की चारदीवारी व मदरसों को सहायता राशि दिए जाने का काम शामिल है और इसी सिलसिले को जारी रखते हुए लाखों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |