
Dakhal News

गन्ना और आमरस की दुकानों का हुआ निरीक्षण
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान शहर भर में चलाया जा रहा है | जिसके तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने गन्ना और आमरस की लगभग 25 दुकानों का निरीक्षण किया और वहां से आम और गन्ने के रस का सैंपल लिया | टीम ने सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है | यदि गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो दुकान मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी | कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा पूरे शहर में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है | जिसके तहत जगह-जगह पर खाद्य सुरक्षा टीम दुकानों पर खाद्य पदार्थ का निरीक्षण कर रही है | और पदार्थ की गुणवत्ता में कमी पाई जाने के बाद दुकान मालिकों पर करवाई कर रही है | इसी के तहत टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर खोले गई | गन्ना और आमरस की लगभग 25 दुकानों का निरीक्षण किया और वहां से आमरस और गन्ने के सैंपल लिए इन सैंपलों को टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है | अगर गुणवत्ता में कमी पाई गई तो फिर दुकान मालिकों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही होगी | गर्मी के समय कुछ दुकानों पर कम कीमत पर आम रस और गन्ने के रस बेचे जा रहे है | जिसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग में की गई | इसी के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने यह करवाई की.. टीम ने इंद्रपुरी स्थित हरियाणा स्पेशल जूस सेंटर, ए बी एम रसधाम और रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राधा जूस सेंटर से आमरस के नमूने लिये | और उन्हें जांच के लिए भेज दिए |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |