Dakhal News
21 January 2025
गन्ना और आमरस की दुकानों का हुआ निरीक्षण
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान शहर भर में चलाया जा रहा है | जिसके तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने गन्ना और आमरस की लगभग 25 दुकानों का निरीक्षण किया और वहां से आम और गन्ने के रस का सैंपल लिया | टीम ने सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है | यदि गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो दुकान मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी | कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा पूरे शहर में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है | जिसके तहत जगह-जगह पर खाद्य सुरक्षा टीम दुकानों पर खाद्य पदार्थ का निरीक्षण कर रही है | और पदार्थ की गुणवत्ता में कमी पाई जाने के बाद दुकान मालिकों पर करवाई कर रही है | इसी के तहत टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर खोले गई | गन्ना और आमरस की लगभग 25 दुकानों का निरीक्षण किया और वहां से आमरस और गन्ने के सैंपल लिए इन सैंपलों को टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है | अगर गुणवत्ता में कमी पाई गई तो फिर दुकान मालिकों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही होगी | गर्मी के समय कुछ दुकानों पर कम कीमत पर आम रस और गन्ने के रस बेचे जा रहे है | जिसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग में की गई | इसी के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने यह करवाई की.. टीम ने इंद्रपुरी स्थित हरियाणा स्पेशल जूस सेंटर, ए बी एम रसधाम और रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राधा जूस सेंटर से आमरस के नमूने लिये | और उन्हें जांच के लिए भेज दिए |
Dakhal News
15 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|