Dakhal News
21 January 2025
शराब लॉबी के विरोध में उतरे लोग
शराब ठेकेदार मनमाने ढंग से जहां मन होता है वहां दुकानें खोल लेते हैं | एक ऐसा ही मामला डिंडोरी जिले से सामने आया है | जहां हाइवे और पेट्रोल पंपो के किनारे ठेकेदारों ने दुकाने खोल ली हैं.| जिस पर बसपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब ठेकेदारों और आबकारी विभाग की मिलीभगत से होता है | डिंडोरी जिले के शहपुरा में शराब ठेकेदारों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है | पहले शराब की दुकानों को शहर के स्कूली रास्तों पर खोला गया | जिसको पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के विरोध के चलते बन्द करना पड़ा था | लेकिन अब एक बार फिर मनमाने ढंग से नियमों को ताक पर रखते हुए ठेकेदार हाइवे की सड़कों और पेट्रोल पंपो के किनारे शराब की दुकानों को खोलते जा रहे हैं | जिसका लोगों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है | वहीं बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दकी ने जिला प्रशासन से ठेकेदारों और आबकारी विभाग के मिलीभगत की शिकायत की है | जिनके शह पर ये कारोबार हो रहा है |
Dakhal News
13 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|