
Dakhal News

शिकायत के बाद रेस्टोरेंट का लाइसेंस निरस्त
मध्यप्रदेश की नहीं बल्कि भारत के टॉप मॉलों में शामिल राजधानी भोपाल के DB मॉल से बड़ा मामला सामने आया है जहां मॉल के अंदर ही एक जानेमाने रेस्टोरेंट के चाउमीन में जिन्दा केंचुआ निकलने से हड़कंप मच गया डीबी मॉल स्थिति रेस्टारेंट Bercos अलाकृटि का लायसेंस निरस्त कर दिया गया है।भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में "मिलावट से मुक्ति अभियान " लगातार जारी है इस अभियान में मिलावटी ओर असुरक्षित खाद्य सामग्री विक्रय करने वालो के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्यवाही की जा रही है इस बीच DB मॉल के एक रेस्टोरेंट Bercos अलाकृटि के खाने में केचुआ मिलने पर तत्काल रूप से रेस्टोरेंट का फ़ूड लाइसेंस निरस्त कर दिया गया शिकायतकर्ता ने इस मामले में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसके बाद खाद्य विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए निरीक्षण के दौरान खाद्य लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित रेस्टोरेंट का फ़ूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया वही 10 नंबर स्टॉप पर बिना पैकिंग डेट ओर लेबल के कॉफी परोसने वाले “Theka Coffe” के संचालक के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |