Dakhal News
अमिताभ बच्चन जैसे रोल्स कभी किसी फीमेल एक्ट्रेस को ऑफर नहीं हुए
हेमा मालिनी का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी फीमेल एक्ट्रेस को पॉवरफुल रोल नहीं मिल रहे हैं ।मेल एक्टर्स को फीमेल एक्टर्स की तुलना में आज भी ज्यादा काम मिलता है। हेमा ने बिग बी का उदाहरण देते हुऐ कहा कि कुछ स्टोरीज सिर्फ उन्हीं को दिमाग में रखकर बनाई जाती है।हेमा मालिनी हाल ही में मिड डे पत्रिका से बातचीत कर रही थी। वहां उनसे पूछा गया कि आज कल OTT के आने से महिला कलाकारों को मजबूत रोल मिल रहे हैं। इसके जवाब में हेमा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि OTT के बाद भी ज्यादा कुछ बदला है। अभी भी फिल्मों में पावरफुल रोल मेल एक्टर्स के लिए रिजर्व कर लिया जाता है। हेमा के मुताबिक, बिग बी के लिए जैसे रोल लिखे गए.. वो मुझे नहीं लगता किसी फीमेल एक्टर के लिए कभी लिखे गए हो। पिछले 6 दशकों से एक्टिंग फील्ड में हैं लेकिन अभी भी ऐसे रोल के इंतजार में हैं जो उन्हें चैलेंज कर सके।उनका कहना है कि ऐसे रोल उन्हें आज किसी ने ऑफर नहीं किया।हेमा ने कहा, अगर मुझे ध्यान में रखकर कोई रोल ऑफर करेगा तो मुझे ये करने में काफी अच्छा रहेगा। मुझे लगता है कि मेरे पास इतनी काबिलियत है कि मैं ऐसे किरदारों के साथ न्याय कर सकूंगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |