
Dakhal News

बच्चे से लेकर सभी उम्र के लोग शामिल हुए
परासिया में आरआरएस ने पथ संचलन निकला जिसमें बच्चे से लेकर सभी उम्र के लोग शामिल हुए | जगह-जगह पर फूलों से पथ संचलन का स्वागत किया गया | इस विराट पथ संचलन को लेकर क्षेत्रीय आरएसएस प्रमुख ने बताया कि संघ का उद्देश्य राष्ट्र सेवा के लिए लोगों को तैयार करना है |आरएसएस का यह पथ संचलन परासिया में नगर में भ्रमण करते हुए पेंचव्हेली ग्राउंड पहुंचा जहाँ इसका समापन किया गया | जगह-जगह पर लोगों ने फूलों से इसका स्वागत किया | क्षेत्र के आरएसएस प्रमुख ने कहा कि | आरएसएस का मुख्य उद्देश्य गांव से लेकर शहर तक ऐसे युवाओं को तैयार करना है | जो देश सेवा में अपना योगदान दें | संघ की स्थापना 1925 में हुई थी | और 2025 में इसकी स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो जायेंगे | इस विराट पथ संचलन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |