
Dakhal News

करण ने कहा मैं झुकने वालों में से नहीं
मशहूर डायरेक्टर करण जौहर को 2016 में दिया अपना बयान भारी पड़ गया है और उन्हे काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है | लेकिन इन विवादों के बीच करण ने कलम उठा ली और कविता लिख कर अपने हैटर्स को बिना नाम लिए करारा जबाब दिया है |अनुष्का शर्मा के साथ करण जौहर का 2016 में हुए 18वें MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल का वीडियो इन दिनों बेहद सुर्खियों में है | जिसमें डायरेक्टर करन जौहर खुद ये कहते नजर आए कि एक वक्त था | जब वो अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद करना चाहते थे | करण के इस बयान को लेकर कंगना रनोट, अपूर्व असरानी और विवेक अग्निहोत्री समेत कई सेलेब्स उनकी आलोचना कर चुके हैं | वही विवादों बीच करण ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है | जिसमें उन्होंनें बिना नाम लिए हेटर्स पर निशाना साधा और लिखा -
'लगा लो इल्जाम हम झुकने वालों में से नहीं,
झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं,
जितना नीचा दिखाओगे, जितना आरोप लगाओगे,
हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा कर्म हमारी विजय है,
आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |