
Dakhal News

कलाकारों ने भजन गाकर किया कृषि मंत्री पटेल का स्वागत
लंगड़ी भजन प्रतियोगिता का आयोजन हरदा में किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री कमल पटेल शामिल हुए कलाकारों ने भजनों के माध्यम से अपने अंदाज में कृषि मंत्री का स्वागत किया | कृषि मंत्री पटेल भी कलाकारों के भजनों को सुनकर झूम उठे |मालवा, निमाड़ , और नर्मदा अंचल में लंगडी भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है | जो ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय है | लंगडी भजनों के माध्यम से कलाकारों की टीम धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक विषयों पर भजन गाती है | हरदा जिले में भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे | कलाकारों ने अपने अंदाज में भजनों के माध्यम से कमल पटेल का स्वागत किया और हर घर भगवा छायेगा राम रामराज्य फिर आएगा जैसे भजनों से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए | कलाकारों के भजनों को सुनकर कृषि मंत्री कमल पटेल भी उनके साथ जमकर झूमे साथ ही कृषि मंत्री ने गांव में 25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा भी की |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |